- आईडीएच में भर्ती युवक को नहीं हुई कोरोना वायरस की पुष्टि, अंडमान से लौटी युवती का सैंपल रिजेक्ट

KANPUR: सैटरडे को मिले कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध लोगों की जांच में दो में वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि एक का सैंपल रिजेक्ट हो गया है। केजीएमयू की वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएच के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती मर्चेट नेवी कर्मी और बैंकाक से लौटे मेडिकल कालेज के जेआर-3 के सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि किदवई नगर की युवती का सैंपल ठीक तरह से नहीं लिए जाने की वजह से जांच से पहले ही रिजेक्ट कर दिया गया। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने बताया कि अभी तक कानपुर में 9 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है। किसी में भी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। जो संदिग्ध पेशेंट अभी आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है। उसे अभी वार्ड में ही 14 दिनों तक रखा जाएगा।

कोरोना वायरस के लक्षण

-सिर दर्द,नाक बहना,खांसी,गले में खराश,बुखार,छींक का आना, थकान महसूस करना,निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

क्या करें क्या न करें

- खंासी जुकाम, बुखार होने सावधान हो जाए। मुंह पर एन-95 या ट्रिपल लेयर मॉस्क बांधे,हाथ दिन में कई बार धोएं,

- बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न खाएं, जीएसवीएम मेडिकल कालेज के आईडीएच में फ्लू ओपीडी में दिखाएं

- अगर कोई संदिग्ध पेशेंट मिलता है तो उसे आईसोलेशन में रखे, बच्चे में इसके लक्षण दिखे तो उसे स्कूल न भेजे

- घर के आसपास अगर कोई चीन या अन्य देशों की यात्रा करके आया है तो स्वास्थ्य विभाग को कंट्रोल रूम नंबर 0512-2333810 पर सूचना दे सकते हैं।

- जो भी खाएं उसे ठीक से साफ करे, अच्छे से उबाले और अच्छे से पका कर ही खाएं

- जिन लोगों को खांसी, जुकाम या बुखार आ रहा है उनसे कम से कम 3 फीट दूर से बात करे।

- भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे,बड़े आयोजनों में शामिल होने से भी बचे

------------------