कानपुर (ब्यूरो) कानपुर देहात में सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते अकबरपुर कस्बे में बने देव समाज स्कूल की बाउंड्री अचानक सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान वहां से गुजर रही 3 सगी बहनें बाउंड्री की चपेट में आकर मलबे के नीचे दब गईं। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोग पहुंचे। एक लड़की को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद पुलिस के पहुंचने पर रेस्क्यू ऑपरेशन कर मलबे में दबी किशोरियों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। घायल किशोरी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। संडे होने के कारण स्कूल बंद था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बारिश के कारण आवागमन भी कम था।

जिलाधिकारी ने की पुष्टि
जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि अकबरपुर में एक विद्यालय की बाउंड्री के गिर जाने से दुखद घटना हो गई है। हादसे में 2 किशोरियों की मौत हो गई है। एक लड़की गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुईं बहनों के नाम सलोनी और सोनम हैं। जबकि वर्षा गंभीर रूप से घायल है। यह तीनों किशोरियां रामगंज मोहल्ले के निवासी रामकृष्ण के घर की हैं। तीनों अकबरपुर कस्बा की टीचर्स कालोनी निवासी मौसी जूली के यहां गई थीं। बारिश तेज होने के दौरान वह वहां रुक गई। बारिश कम होने पर वे घर आ रही थीं। उसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया, जिससे दो सोनम व सलोनी की मौत हो गई।

संचालक बना रहे थे वीडियो
स्कूल की दीवार गिरने पर संचालक केएस चौहान वहां खड़े होकर वीडियो बना रहे थे, जिस पर मोहल्ले के लोग भुड़क गए। लोगों का गुस्सा देखकर संचालकर मौके से निकल गया। शादी के दो साल बाद ही सोनम के पति की मौत हो गई थी, जिससे वह मायके में रह रही थी। पिता रामकृष्ण ने बताया कि बड़ी बेटी पूरे परिवार को बांधकर रखती थी। छोटी बहनों से गलती होने पर वह उन्हें प्यार से समझाती थी।