कानपुर (ब्यूरो) शातिरों को बीआरएल फैक्टरी के पास से पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में तस्करों की पहचान बेकनगंज हीरामन का पुरवा निवासी इरशाद अहमद और फैजान अहमद के रुप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह बिहार से चरस लाकर शहर के विभिन्न इलाकों में बेंचते हैं। वह लंबे समय से इस अवैध काम में लिप्त हैं।

By: Inextlive | Updated Date: Thu, 08 Dec 2022 22:53:34 (IST)