कानपुर(ब्युरो)। रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए कानपुर से अहमदाबाद समेत दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जिससे रेल पैसेंजर्स को इन स्पेशल ट्रेनों में आसानी से रिजर्व टिकट मुहैया हो सके। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि 3 जुलाई से कानपुर-अहमदाबाद व 6 जुलाई से सूबेदारगंज-सिकंदराबाद वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

- ट्रेन नंबर 04121 सूबेदारगंज से 6 जुलाई से 31 अगस्त तक सप्ताह में एक दिन थर्सडे को चलेगी। सूबेदारगंज से यह ट्रेन दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी। जोकि कानपुर में शाम 6.05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, काजीपेट होते हुए सिकंदराबाद दूसरे दिन रात 8 बजे पहुंचेगी।

- ट्रेन नंबर 04122 सिकंदराबाद से 7 जुलाई से 1 सितंबर तक सप्ताह में एक दिन फ्राइडे को चलेगी। सिकंदराबाद से ट्रेन रात 9.50 पर रवाना होगी। जोकि सिरपुर कागजनगर, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी होते हुए कानपुर में दूसरे दिन देर रात 12.40 बजे पहुंचेगी। सूबेदारगंज संडे की सुबह 4 बजे पहुंचाएगी।

- ट्रेन नंबर 01905 कानपुर से 3 जुलाई से 25 सितंबर तक सप्ताह में एक दिन मंडे को चलेगी। ट्रेन कानपुर से दोपहर 3.35 बजे रवाना होगी। जो इटावा, आगरा, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, आनंद होते हुए अहमदाबाद दूसरे दिन सुबह 11 बजे पहुंचाएगी.

- ट्रेन नंबर 01906 अहमदाबाद से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक सप्ताह में एक दिन ट्यूजडे को चलेगी। ट्रेन अहमदाबाद से दोपहर 2.40 बजे रवाना होगी। जोकि नाडियाड, छायापुरी, कोटा, बयाना, फतेहपुर सिकरी, टूंडला होते हुए कानपुर में दूसरे दिन सुबह 11.55 बजे पहुंचाएगी।