कानपुर (ब्यूरो) उरई के बराहा गांव निवासी 25 वर्षीय रमाकांत दुबे मंगलवार देर शाम मोटरसाइकिल से कानपुर जा रहे थे। घाटमपुर पतारा कस्बा स्थित पुलिस चौकी मोड़ के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

ट्रक पुलिस के कब्जे में
राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पतारा चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव ने ई-रिक्शा की मदद से घायल को पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर युवक को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां पर देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मामले में पतारा चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक कब्जे में है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एक घंटे देरी से मिली थी एंबुलेंस
पतारा सीएचसी से डॉक्टरों ने देर शाम युवक को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां पर युवक को लगभग एक घंटे देरी से एंबुलेंस मिली थी। जिसके चलते युवक ही हालत और गंभीर हो गई थी, हालांकि समय से एंबुलेंस मिलती तो युवक की जान बच सकती थी।