आप रिसर्च करें, फंडिंग मैं कराऊंगा

मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ सांसद डॉ। मुरली मनोहर जोशी ने डॉ। हर्षवर्धन के बतौर स्वास्थ्य मंत्री अब तक के उनके काम और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए किए गए कामों की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि संस्थानों में रिसर्च को लेकर कुछ भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि मेडिकल फील्ड में तो राष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च न के बराबर होती है। जो होते भी हैं वह विदेशी रिसर्च की नकल होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां भी रिसर्च को लेकर काफी संभावनाएं हैं अगर आप लोग अच्छे रिसर्च प्रोजेक्ट्स लाते हैं तो मैं विदेशी संस्थाओं से भी आपको फंड दिलाने का आश्वासन देता हूं।

स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा तार तार

मेडिकल कॉलेज और हैलट में उनके भ्रमण के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर भारी अव्यवस्था रही। सिविल ड्रेस में कुछ लोग खुली पिस्टल लगाए हुए भी उनके साथ दिखे। इन लोगों के बारे में लोकल पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं थी और न ही यह लोग स्वास्थ्य मंत्री की पर्सनल सिक्योरिटी के लोग थे। ये लोग इमरजेंसी में भी थे और कई जगहों पर स्वास्थ्य मंत्री के इर्द गिर्द नजर आए, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं रोका।