- ऑफ्थेल्मोलॉजी में यूपी ही नहीं देश भर के रेजीडेंट्स इस लैब में कर सकेंगे ट्रेनिंग

KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ऑफ्थेल्मोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रदेश की पहली वेट लैब का प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल ने इनाग्रेशन किया। आंखों की सर्जरी की ट्रेनिंग के लिए यह यूपी में अपनी तरह की पहली लैब है। ऑफ्थेल्मोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रो। परवेज खान ने जानकारी दी कि इस लैब में नेत्र रोग विभाग के रेजीडेंट्स बकरे की आंख और आर्टिफिशियल आंख पर कार्निया की सर्जरी के गुर सीख सकेंगे। इससे उनकी सर्जिकल स्किल्स बेहतर होगी।

डॉक्टर्स अच्छा काम कर रहे

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल ने कहा कि नेत्ररोग विभाग में डॉक्टर्स लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। इस लैब में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। साथ ही इसमें फेको मशीन, माइक्रोस्कोप और आर्टिफिशियल आई भी मंगाई गई है। प्रो। परवेज खान ने जानकारी दी कि विभाग के दो रिसर्च पेपर प्रतिष्ठित इंटरनेशनल जर्नल में पब्लिश हुए हैं। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल डॉ। रिचा गिरि, एसआईसी डॉ। ज्योति सक्सेना, डॉ। मनीष सिंह, डॉ। पारूल सिंह मौजूद रहीं।