कानपुर (ब्यूरो) डीआईओएस ने बताया कि अभी तक सेंटर्स पर निगरानी के लिए 75 प्रतिशत कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लग चुकी है। केंद्रों में सीसी कैमरे, कक्षाओं, जेनरेटर, शौचालय के भौतिक सत्यापन के लिए राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों की टीम रिपोर्ट तैयार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं के दौरान 15 प्रतिशत अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक रिजर्व में रहेंगे ताकि किसी भी केंद्र पर आकस्मिक स्थिति में उन्हें ड्यूटी पर लगाया जा सके। परीक्षा को नकलविहीन कराई जाएंगी। इसके लिए उडऩदस्तों का दल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि एक फरवरी को सभी केंद्र व्यवस्थापकों और राजकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की जाएगी।

प्वाइंटर :

16 फरवरी से शुरू होंगे यूपी बोर्ड एग्जाम

51397 स्टूडेंट्स हाईस्कूल में होंगे शामिल

47987 स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट के एग्जाम देंगे

ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन को बनाया गया आनलाइन एग्जाम सेंटर