कानपुर (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड से एफिलिएटेड कॉलेजों में 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम दो से नौ फरवरी तक होंगे। जिन स्कूलों में लैब की व्यवस्था नहीं हैैं उन स्कूल्स के स्टूडेंट्स को सेंटर पर जाकर एग्जाम देना होगा।

इन सेंटर्स पर प्रैक्टिकल कराने के लिए यूपी बोर्ड से टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है। प्रैक्टिकल एग्जाम ठीक से हों और किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरों को लगवाया गया, जिनमें प्रैक्टिकल को रिकार्ड किया जाएगा और लाइव देखा जाएगा। प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए सेंटर बने कालेजों में लैब को मैनेज किया गया है।
निगरानी के लिए कंट्रोल रूम
नौ फरवरी तक चलने वाले प्रैक्टिकल की निगरानी के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज (जीजीआईसी) चुन्नीगंज में आनलाइन निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। वहीं, बीएनएसडी इंटर कालेज चुन्नीगंज में भूगोल विषय कोड 129 के ज्वाला देवी गल्र्स इंटर कालेज, डीपीएस नगर निगम नवाबगंज, पीपीएन इंटर कालेज, गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कालेज, महेश चंद्र भारती इंटर कालेज आचार्य नगर के स्टूडेंट प्रैक्टिकल एग्जाम देंगे।

सैन्य विज्ञान पेपर कोड 132 के जीजीआईसी चुन्नीगंज, हर सहाय जगदंबा सहाय इंटर कालेज और लल्लू प्रसाद इंटर कालेज के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल भी बीएनएसडी इंटर कालेज में होंगे।