कानपुर (ब्यूरो)। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्राफी के क्वार्टर फाइनल का सेकेंड डे भी यूपी के नाम रहा। कैप्टन समीर रिजवी के तिहरे शतक की बदौलत उप्र ने 746 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, फिर बॉलरों ने सौराष्ट्र के दो विकेट चटकाकर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र ने दो विकेट खोकर 32 रन बना लिए थे।
पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर 426 रन से आगे सोमवार को खेलने उतरी यूपी की टीम ने सौराष्ट्र के बॉलरों की जमकर खबर ली। कप्तान समीर रिजवी के साथ सिद्धार्थ यादव ने छठवें विकेट के लिए 316 रनों की पार्टनरशिप की। इस बीच समीर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपना तिहरा शतक भी पूरा किया।

जब टीम का स्कोर 679 रन था, तभी समीर 312 रन बनाकर आदित्य की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्कोर बोर्ड में नौ रन ही जुड़े थे कि सिद्धार्थ भी 84 रन बना पवेलियन लौट गए। इसके बाद विपराज ने 35 और आकिब खान ने 16 रनों का योगदान देकर टीम का स्कोर 746 रनों तक पहुंचाया। सौराष्ट्र की ओर से आदित्य ने पांच, नील पांडेय ने तीन तथा समर गज्जर ने दो विकेट चटकाए।

चार रन पर सौराष्ट्र के गिरे दो विकेट
यूपी के 746 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद खेलने उतरी सौराष्ट्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चार रन के योग पर ही दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.फास्ट बॉलर कुनाल त्यागी ने एचएस कोटक और रुचित को खाता भी नहीं खोलने दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक निहार 12 और जय 20 रन बनाकर खेल रहे थे।