एक्स मिस वर्ल्ड डायना हेडेन और एक्स मिस इंडिया सेलिना जेटली और पार्वती ओमानीकुट़टन डिजाइनर अर्चना कोचर के कलेक्शन अरबन योगिनी को प्रमोट करती नजर आईं। हालांकि सबकी निगाहें एक्स मिस इंडिया अंकिता शौरी पर टिकी रहीं। जो कोचर की डिजाइन की हुई ऑरेंज कॉकटेल ड्रेस में रैंप पर आईं।

Fashion Week
वहीं पायल सिंघल के ब्राइडल फेस्टिव शो की खास बात रैंप वॉक करने वाले बच्चे़ रहे। इस इयर यह 16 अगस्त से मुंबई में स्टार्ट हुआ और 21 अगस्त को इसका फिनाले होगा। पहले दिन जहां फेमस डिजाइनर रोहित बल की क्रिएशन देखने को मिली वहीं दूसरे दिन अर्चना कोचर, जतिन वर्मापायल सिंघल और रीना ढाका के वर्क को माडल्स ने रैंप पर पेश किया।

लैक्मे फैशन वीक के बाकी के दिनों में जहां कई सेलिब्रिटीज रैंप पर वाक करती नजर आएंगी वहीं डिजाइनर्स अपने यूनिक कलेक्शन पेश करेंगे। साल में दो बार होने वाले इस इवेंट का इंडियन फैशन डिजाइनर्स और मॉडल्स को बेसब्री से इंतजार रहता है।