- बढ़ेगा वैक्सीनेशन का दायरा, शहरी क्षेत्रों में 425 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 200 सेंटरों पर लगेगी वैक्सीन

>KANPUR@inext.co.in

KANPUR: एक जुलाई से वैक्सीनेशन को और तेज रफ्तार मिलेगी। ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा सकें। इसके लिए 1 जुलाई से सिटी में कुल 625 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन होगा। वहीं वैक्सीनेशन के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुकिंग की बाध्यता को भी खत्म किया जाएगा। कोई भी अपनी एक आईडी ले जाकर सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवा सकेगा।

सेंटर किए गए फाइनल

डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन अफसर डॉ.एके कनौजिया के मुताबिक वैक्सीनेशन सेंटर फाइनल कर लिए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में 425 सेंटर होंगे। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 200 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। शहर में वैक्सीन की उपलब्धता जुलाई में और बेहतर हो जाएगी। अभी प्रतिदिन 20 से 22 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी है जोकि जुलाई से और बढ़ जाएगी।

कानपुर में अभी तक कितना वैक्सीनेशन- (फैक्ट चेक लोगो)

8.21 लाख- लोगों को लगी डोज

6.99 लाख- लोगों को लगी फ‌र्स्ट डोज

1.22लाख- लोगों को लगी सेकेंड डोज

7.33 लाख- लोगों को लगी कोविशील्ड वैक्सीन

88,641 - को लगी कोवैक्सीन की डोज