कानपुर (ब्यूरो) यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ एकेडमिक भवन में मेडिकल लीव के बाद लौटे प्रो विनय कुमार पाठक ने कार्यभार संभालते ही नैक और दीक्षांत की तैयारियां का आंकलन किया। नैक की तैयारियों में लगे सभी शिक्षकों के साथ सभी मानदंड के बारे में प्रगति जानी। साथ ही नैक से जुड़े हर डेटा के संकलन, प्रस्तुतिकरण एवं उसके अपडेट करने के सभी बिंदुओं के बारे में निर्देशित किया। बैठक में प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव, डीन प्रशासन प्रो सुंधाशु पांड्या, सीडीसी निदेशक प्रो आरके द्विवेदी, प्रो संदीप सिंह समेत कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

16 फरवरी को होना है दीक्षांत समारोह
यूनिवर्सिटी में अगले महीने की 16 फरवरी को दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने दीक्षांत समारोह के लिए कमेटी के सभी सदस्यों की समिति वार बैठक की.उन्होने संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपाधि, समारोह के आयोजन एवं अतिथियों के साथ संवाद की सभी बुनियादी चीजें आवश्यक रूप से पूरी कर ली जाएं। मेडल पाने वालों की सूची अंनतिम रूप से तैयार करने के लिए तथा उसे वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिए। उन्होने प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी से समिति के सभी सदस्यों से उनके कार्य की प्रगति प्रतिदिन उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। प्रो विनय कुमार पाठक ने यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों एवं शिक्षकों से कहा कि सभी के सहयोग से सीएसजेएमयू अकादमिक रैकिंग में बेहतर प्रदर्शन करने की स्थिति में आ सकेगा।