- कार में पुलिस की लाइट और हूटर लगाने के साथ पहनता था पुलिस की वर्दी

- छापेमारी कर करता था वसूली और ब्लैकमेलिंग, बर्रा पुलिस के हत्थे चढ़ा

KANPUR: बर्रा पुलिस ने सिपाही की वर्दी पहन कर वसूली करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से सिपाही की वर्दी भी बरामद हुई। आरोप है कि वह काफी दिनों से गाड़ी में हूटर और बत्ती लगाकर वर्दी में अपने साथी के साथ मिल कर छापेमारी और वसूली करता था। जरायम के लिए जानी जाने वाली जगहों पर उसकी निगाह रहती थी और वहां से ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम वसूलता था।

दो हजार में खरीदी थी वर्दी

बर्रा पुलिस पकड़े गए शातिर की हूटर लगी कार की तलाश कर रही है। युवक घाटमपुर का रहने वाला है जोकि बर्रा में कारगिल पेट्रोल पंप के पास किराए के मकान में रहता था। पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोई शख्स इकोस्पोर्ट कार में पुलिस की लाइट और हूटर लगा कर हाईवे पर वाहनों से, गांजा तस्करों से, देह व्यापार के अड्डों से वसूली कर रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर छापा मारा और युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि नकली वर्दी दो हजार रुपए में रेलबाजार से ली थी।