कानपुर(ब्यूरो)। बारिश के बीच सिटी में हो रहे जलभराव के विरोध में शुक्रवार को सपा विधायक अमिताभ अपनी कार की छत पर नाव बांधी और चप्पू हाथ में पकड़ा। इसके बाद नाव में बैठकर सरसैयाघाट से बड़ा चौराहा, मूलगंज, घंटाघर, एक्सप्रेस रोड होते हुए वापस लौटे। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने उनका 2 हजार रुपए का ई-चालान कर दिया।
लाइफ जैकेट खरीद लें
विधायक ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब लोग कार खरीदें तो साथ में एक नाव भी खरीद लें। हेलमेट खरीदें तो लाइफ जैकेट भी खरीद लें। उन्होंने कहा कि जूही पुल के जलभराव में डिलीवरी मैन चरन सिंह ने अपनी जान गंवा दी। नगर निगम ने उसे एक रुपए मुआवजा तक देना उचित नहीं समझा, जबकि परिवार नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाता रहा। नगर निगम का तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त है। बारिश में नगर निगम की कृपा से सैकड़ों स्विमिंग पूल शहर में खुल गए। इसकी वजह से शहर वासियों की जिंदगी खतरे में है।