कानपुर (ब्यूरो) पुलिस कमिश्नर ने हर वर्ग और धर्म के लोगों के साथ बैठक और संवाद करके सुरक्षा, सूचना, समन्वय और सामंजस्य किया है। बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का जितना फोकस तीव्र सूचना, त्वरित निर्णय और तीव्रता से उसका क्रियान्वन करने पर है उतना ही धर्म गुरुओं, नागरिकों आदि से बेहतर संवाद और वॉलंटियर्स पर। पीस कमेटी के प्रभावी सामंजस्य और सहयोग के साथ काम करना भी पुलिस की रणनीति की अहम हिस्सा है। इसके लिए पुलिस के अपना होमवर्क कर लिया है।

ये किए गए अतिरिक्त प्रयास
- विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ सामूहिक और व्यक्तिगत संवाद
- सभी 38 थानों में पीस कमेटी की बैठक की गई।
- पीस कमेटी को साथ लेकर हर थाना क्षेत्र में 4-5 मोहल्ला मीटिंग
- सभी थाना क्षेत्रों में पीस कमेटी के सदस्यों को साथ लेकर पैदल गश्त
- सभी थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था में मदद के लिए 'पुलिस युवा मित्रÓ बनाए
- हर थाने से 50-100 की संख्या में पुलिस मित्र के लिए युवक वालंटियर कर रहे

नमाज शांतिपूर्ण कराने के लिये तैयारियां
- खुफिया नजरों के बीच होगी जुमे की नमाज, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस बल।
- सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की होगी नजर, हर पल की होगी रिकॉर्डिंग।
- 50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग
- सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया
- प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा।
- रैपिड ऐक्शन फ़ोर्स, वाटर कैनन और फायर टेंडर की रहेगी सुविधा।
- 9 कंपनी पीएसी के साथ-साथ 4000 पुलिसकर्मी भी रहेंगे तैनात।
- 7 एसपी, 6 एएसपी,14 डिप्टी एसपी, 74 इंस्पेक्टर, 306 सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी
- 2000 सिविल डिफेंस के वालंटियर्स और 1834 नवनियुक्त पुलिस युवा मित्र का भी साथ
----------------------------
आप सभी से निवेदन है कि किसी भई तरह की अफïवाह या भ्रामक सूचना मिलने पर धैर्य बनाए रखें और पुलिस कंट्रोल रूम या डॉयल-112 को सूचना दें।
विजय सिंह मीना, पुलिस कमिश्नर कानपुर कमिश्नरेट