- जांच में टीम ने खंगाले रिकार्ड, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

- स्मार्ट कार्ड भवन, कैश काउंटर, फिटनेस विभाग की वीडियोग्राफी की

kanpur : आरटीओ में विजिलेंस की टीम वेडनसडे दोपहर रेड की। रेड से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। टीम को देखकर दलाल भाग खड़े हुए। टीम ने स्मार्ट कार्ड भवन, कैश काउंटर, फिटनेस विभाग की वीडियोग्राफी की। जांच पड़ताल कर टीम ने रिकार्ड खंगाले। जानकारी के मुताबिक विजिलेंस के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं। फिलहाल किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है लेकिन जल्द ही कुछ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। सतर्कता जागरुकता सप्ताह चल रहा है। इसी के तहत कार्रवाई की बात कही जा रही है।

जल्द बड़ी कार्रवाइर् के आसार

टीम ने इंट्री गेट के आसपास की दुकानों की वीडियोग्राफी करना शुरू की तो दलाल दुकाने छोड़कर गायब हो गए। फुटपाथ पर लगी दुकानें भी सिमट गई। परिसर के अंदर पहुंच कर टीम ने स्मार्ट लाइसेंस, कैश काउंटर सहित सभी विभागों की जांच की। बाबुओं से भी पूछताछ की। विजिलेंस ने लाइसेंस जारी करने के लिए होने वाले टेस्ट की भी जानकारी ली। टीम ने कैश काउंटर पर पहुंचकर वीडियोग्राफी की और ब्यौरा भी तलब किया। आरटीओ में काम कर रहे लोगों से पूछताछ भी की गई। विजिलेंस को कई सबूत मिले हैं। जानकारी व सबूत जुटाने के बाद विजिलेंस की टीम वापस चली गई लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है.दलालों की सांठगांठ को लेकर आरटीओ चर्चा में रहता है। इसी महीने एसडीएम ने आरटीओ में छापा मारा था।