कानपुर(ब्यूरो)। कुख्यात अपराधी रहे विकास दुबे के चचेरे भतीजे नकुल दुबे ने रंगदारी न देने पर मां-बेटे को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। नकुल के पिता अतुल दुबे बिकरू कांड में फर्जी दस्तावेज पर सिम लेने मामले में आरोपी हैं। मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है.
घर में घुस कर किया हमला
शिवली थाना क्षेत्र के बैरी सवाई गांव निवासी किसान धनंजय मिश्रा ने आरोप लगाया कि बिकरू निवासी नकुल दुबे ने उनसे पांच हजार रुपये रंगदारी मांगी थी। उन्होंने इन्कार किया तो नकुल ने उन्हें मारने की धमकी दी थी। इसमें उसके गांव के भी कुछ युवक शामिल थे। वह मामले को हल्के में ले रहे थे इसके चलते पुलिस से शिकायत नहीं की थी। शनिवार को नकुल अपने बैरी सवाई निवासी साथियों भान किशोर, रामकिशोर, अमन शर्मा व संजय के साथ उनके घर में घुस गए और भाई नवीन व मां शांति पर हमला कर दिया।
आरोपियों की हो रही तलाश
दोनों को डंडों व चाकू से मारा, इससे वह लहूलुहान हो गए। आसपास के लोग बचाने दौड़े तो आरोपी धमकाते हुए वहां से भाग निकले। शिवली कोतवाल जनार्दन प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि विकास दुबे के चचेरे भाई अतुल दुबे के बेटे ने घटना की है। घायल मां-बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। आरोपियों की तलाश में एक टीम को लगाया गया है.