- एसी वेटिंग रूम में खुलेगा फूड स्टॉल, खाने पीने की सामग्री लेने के लिए प्लेटफार्म पर नहीं जाना पड़ेगा

- रेलवे अधिकारियों ने वीआईपी पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते लिया फैसला

KANPUR। सेंट्रल स्टेशन पर वीआईपी पैसेंजर्स को एक और सौगात मिलने वाली है। अपनी ट्रेन का इंतजार करने के दौरान उन्हें फूड आइटम्स एसी वेटिंग रूम में ही मिल जाएंगे। प्लेटफार्म नंबर एक पर बने वेटिंग रूम से उन्हें प्लेटफॉर्म पर आने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, वीआईपी प्लेटफार्म नंबर एक पर बने एसी वेटिंग रूम में फूड स्टाल बनेगा। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक, वीआईपी पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए शुरू करने की प्लानिंग बनाई है।

अगस्त से तक शुरू होने की संभावना

सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया की वीआईपी पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए यह प्रस्ताव बनाकर बीते दिनों भेजा गया था। जिसमें डिवीजन के अधिकारियों ने मोहर लगा दी है। उन्होंने बताया की जल्द ही एसी वेटिंग रूम में ट्रेनों के इंतजार में बैठने वाले पैसेंजर्स को यह सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने बताया की सब कुछ ठीक रहा तो पैसेंजर्स को यह सर्विस अगस्त के लास्ट वीक तक मिलने लगेगी।