-जीआई में किया जा रहा है इंतजाम, जिला जज, प्रशासन और बार व लायर्स एसोसिएशन की सहमति से फैसला

KANPUR: लॉकडाउन में लगातार बंद चल रही कचहरी को ऑनलाइन खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। कोर्ट को वर्चुअल तरीके से चलाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिला जज और प्रशासन की सहमति पर बार व लायर्स एसोसिएशन ने लालइमली स्थित जीआईसी को फाइनल कर दिया है। वहीं पर वर्चुअल कोर्ट को चलाया जाएगा। सेनेटाइजेशन के काम को पूरा कर लिया गया है। इंटरनेट की व्यवस्था भी कराई जा रही है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामजी श्रीवास्तव और महामंत्री कपिल दीप सचान ने बताया ने जगह फाइनल हो गई है। जिला जज के साथ रूपरेखा तैयार कर कोर्ट को 31 जुलाई से शुरू करा दिया जाएगा। जरूरी मामलों की सुनवाई हो सकेगी।

लंबे समय से रुके न्यायिक कार्य

बता दें कि शहर में मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बाद से कचहरी बंद चल रही है। सिर्फ एक या दो दिन के लिए कोर्ट खुली थी लेकिन कुछ वकीलों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कोर्ट को बंद कर दिया गया था। इसके बाद से कोर्ट कैम्पस लगातार हॉटस्पॉट बना हुआ है। लगातार इतने दिनों से कोर्ट बंद होने से न्यायिक कार्य नहीं हो पा रहे हैं। वहीं वकीलों के सामने भी कई तरह की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। इसके चलते बार और लायर्स एसोसिएशन की ओर से वर्चुअल कोर्ट शुरू करने की मांग की जा रही थी। जिला जज ने हालात को देखते हुए वकीलों की मांग मानते हुए वर्चुअल कोर्ट शुरू करने को मंजूरी दे दी है।