- आईआईटी के 12 हॉल में 6500 छात्र करेंगे वोटिंग, देर शाम तक आएगा रिजल्ट

KANPUR: आईआईटी जिमखाना क्लब के प्रेसीडेंट का इलेक्शन अहम मोड़ पर आ गया है। शनिवार को स्टूडेंट्स के इस अहम इलेक्शन की वोटिंग संस्थान के 12 हॉल में कराई जाएगी। छात्र सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डालेंगे। देर रात तक रिजल्ट इलेक्शन ऑफिसर अभिषेक त्यागी रिजल्ट घोषित कर देंगे। जिमखाना प्रेसीडेंट का इलेक्शन थर्ड इयर के दो मेरीटोरियस स्टूडेंट्स लड़ रहे हैं। मैटीरिलयल साइंस एण्ड इंजीनियंिरग के थर्ड इयर के स्टूडेंट आशुतोष रंका का पलड़ा भारी लग रहा। इसकी वजह सोशल एक्टिविटी में ज्यादा भागीदारी करना है। वही प्रेसीडेंट के लिए चुनाव मैदान में डटे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग थर्ड इयर के स्टूडेंट वेदांत गोयनका भी वोटर का रिझा रहे हैं।

6500 छात्र वोट डालेंगे

इलेक्शन में करीब 6500 स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गेम्स एण्ड स्पो‌र्ट्स काउंसिल के लिए आकाश बाघेला चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। कैंडिडेट व उनके समर्थक वोट मांग रहे हैं। हालांकि एकेडमिक एरिया में कोई भी छात्र कैंपेनिंग नहीं करता है। दस से ज्यादा छात्र एक ग्रुप में मिलने पर एक्शन लिया जाता है। छात्र शालीनता के साथ साथियों से वोट देने की अपील करते हैं।