-लाजपत नगर में कार बाजार के पास बीते छह महीने से लीकेज, शिकायत के बाद भी नही टूटी जिम्मेदारों की नींद

KANPUR: शहर में कई इलाकों में पीने के पानी के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जलकल अफसरों की लापरवाही से करोड़ों लीटर पानी लीकेज से बर्बाद हो रहा है। पिछले 6 महीनों से लाजपत नगर कार बाजार के पास जलकल और जल निगम के वॉल्व में लीकेज है। स्थानीय लोगों ने दोनों ही विभागों के पास इसे बनाने को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। लगातार लीकेज से पानी बर्बाद होने के साथ रोड भी पूरी तरह बर्बाद हो गई है। यहां निकलने वालों को रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

एयर वॉल्व भी खराब

सड़क इस कदर खराब हो गई है कि नगर निगम कई बार मलबा डालकर इसे मोटरेबल कर चुका है। लेकिन बारिश होते ही मिट्टी बह जाती है। इसी के पास ही जल निगम की लाइन से जुड़ा एयर वॉल्व लगा है। इससे भी रोजाना पानी बहता है। जलकल प्रभारी जीएम राजीव भटनागर के मुताबिक किसकी लाइन में लीकेज है, इसको दिखवाकर बनवा दिया जाएगा।