- करीब एक हफ्ते से शहर में पॉल्यूशयन खतरनाक स्तर पर, फ्राईडे को एक्यूआई में कानपुर तीसरे नंबर पर

KANPUR: सिटी में पॉल्यूशन का स्तर फ्राईडे को काफी कम हो गया। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 का स्तर 318 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। हांलाकि इसके बाद भी पॉल्यूशन के मामले में कानपुर देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। 123 शहरों की एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट में सबसे ऊपर लखनऊ रहा। जहां पीएम 2.5 का स्तर 346 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। इसके बाद वाराणसी में पीएम 2.5 का स्तर 330 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। बीते पांच दिनों में सिटी में पॉल्यूशन के स्तर में कोई खास बदलाव नहीं आया है। वहीं कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अलग अलग जगहों पर लगे एनवायरमेंटल सेंसर्स का डाटा भी काफी चौंकाने वाला रहा। कई इलाकों में फ्राईडे शाम को पॉल्यूशन का स्तर मानक से कई गुना ज्यादा दर्ज किया गया।

सिटी में 5 दिनों में पॉल्यूशन का हाल

27 नवंबर- 318

26 नवंबर-390

25 नवंबर- 397

24 नवंबर-328

23 नवंबर- 306

नोट: डेटा माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में