कानपुर (ब्यूरो) लखनऊ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में कानपुर को कुल 14199 करोड़ रुपए लागत की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण का तोहफा दिया। इसमें 61 किमी लंबा कानपुर लखनऊ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवेे प्रोजेक्ट भी शामिल है। इसके बन जाने से कानपुर से लखनऊ के बीच का सफर एक घंटे से भी कम वक्त में पूरा किया जा सकेगा.लखनऊ में यह एक्सप्रेसवे अमौसी एयरपोर्ट के पास से शुरू होगा। जोकि उन्नाव में कानपुर लखनऊ हाईवे पर बदरका के पास पूरा होगा। यह एक्सप्रेसवे 8 लेन का होगा।

मंच पर यह लोग रहे मौजूद- इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट मिनिस्टर सतीश महाना, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, सांसद सत्यदेव पचौरी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले,विधायक अरूण पाठक, सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी।

इन प्रोजेक्ट्स का हुआ लोकार्पण-
कानपुर अलीगढ हाईवे एनएच-34 पैकेज-2- 2304 करोड़ रुपए
कानपुर अलीगढ हाईवे एनएच-34 पैकेज-3- 2504 करोड़ रुपए
झकरकटी पैरलल ब्रिज- 108 करोड़ रुपए