कानपुर (ब्यूरो)। बिकरू कांड में आरोपित अमर दुबे की पत्नी खुशी को पुलिस ने मुख्य मामले के साथ ही फर्जी दस्तावेज लगा सिम लेने आरोपित बनाया था। नियत तिथि पर शुक्रवार को दोनों मामलों में खुशी के उपस्थित न होने पर बचाव पक्ष ने हाजरी माफीनामा प्रस्तुत किया। अब न्यायालय ने सुनवाई को 29 मई की तिथि नियत की गई है।

ये है पूरा मामला

चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे व उसके साथियों पुलिस टीम पर फायङ्क्षरग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने बिकरू कांड के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अमर दुबे की पत्नी खुशी को आरोपित बनाया था। इसके साथ ही फर्जी दस्तावेज लगा सिम लेने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया था।

29 को होगी सुनवाई

मुख्य मामले की सुनवाई पाक्सो कोर्ट में व सिम मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है। नियत तिथि पर शुक्रवार को बचाव पक्ष के न आने पर मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं बचाव पक्ष ने हाजिरी माफीनामा प्रस्तुत किया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि न्यायालय ने सुनवाई को 29 मई की तिथि नियत की है।