- पुलिस कमिश्नर ने एनएचएआई के डायरेक्टर को पत्र लिखकर पूछा, हादसे के बाद फ‌र्स्ट रेस्पांस एनएचआई को करना था

- हाईवे पेट्रोलिंग की टीम भी नहीं दिखी

kanpur : सचेंडी हादसे में लापरवाही एक के बाद एक उजागर हो रही है। हादसे के बाद सबसे पहले एनएचएआई की इमरजेंसी टीम को रिस्पांस करना चाहिए था मगर ऐसा नहीं हुआ। एनएचएआई टीम का कुछ अता पता ही नहीं था। इसे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने गम्भीरता से लेते हुए एनएचएआई डायरेक्टर पंकज मिश्रा को पत्र लिखा है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना के बाद एनएचएआई की इमरजेंसी टीम जो हाईवे पेट्रोलिंग करती है वह मौके पर पहुंची नहीं। जबकि उसका काम मेडिकल, आग और सिक्योरिटी एसिस्टेंस का होता है। मगर उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया।

इन बिन्दुओं पर देना होगा ध्यान

- इमरजेंसी टीम के जो भी प्रमुख लोग है उनकी डिटेल कानपुर नगर और कानुपर आउटर पुलिस के साथ साझा की जाए

- उन पेपर्स को शेयर किया जाए जिसमें इमरजेंसी टीम की सर्विसेस के बारे में उल्लेख किया गया है

- डीसीपी ट्रैफिक के साथ मिलकर इमरजेंसी टीम घटनाओं की मॉक ड्रिल कराते हुए डिमांस्ट्रेशन करे

इनके तहत किया जाना चाहिए कार्य

- पुलिस कंट्रोल रूम और एनएचएआई के बीच आपसी तालमेल

- रिस्पांस स्कीम को सुचारू तौर पर लागू करना, लगातार मॉक ड्रिल कराना

- यूपीडा एक्सप्रेस वे पर जिस तरह से पेट्रोलिंग होती है उससे सीख लेनी होगी।