कानपुर(ब्यूरो)। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर महिला और रेलवे की टीम के बीच फ्राईडे को ग्रीनपार्क स्टेडियम में अभ्यास मैच का आयोजन किया गया। इसमें एशियन गेम्स में पदक जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी शामिल हुईं। खिलाडिय़ों ने टी-20 प्रारूप में जमकर अभ्यास कर आगामी टी-20 सीरीज के लिए अपनी तैयारी को परखा। स्टेडिमय में हुए साझा अभ्यास में महिला खिलाडिय़ों ने दम दिखाया।

दोनों टीम के कैप्टन
यूपीसीए की ओर से आयोजित साझा अभ्यास मैच में उप्र की कप्तान मुस्कान मलिक और रेलवे की कैप्टेन राणा की अगुवाई में खिलाडिय़ों ने फाइनल तैयारी परखी। अभ्यास मैच से दोनों टीमों ने अंतिम एकादश के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों की खोज की। यूपीसीए के मुताबिक, तीन दिवसीय अभ्यास मैच से उप्र और रेलवे अपनी टीम के लिए प्लेर्य का चयन करेगा। चयनित टीमें बड़ौदा और त्रिवेंद्रम में लीग चरण के मुकाबले खेलेंगी।