कानपुर (ब्यूरो) मूलरूप से फतेहगढ़ की रहने वाली प्रेमलता एयरफोर्स स्टेशन के एमएसई में सीनियर ऑडिटर के पद पर तैनात हैं। चकेरी के बंगाली कॉलोनी में वह किराए पर रहती हैं। प्रेमलता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर ड्यूटी से घर लौट रही थीं। तभी घर से 20 मीटर की दूरी पर मेरे आगे चल रहे बाइक सवार युवकों ने गाड़ी रोकी और बाइक मोडऩे लगे। बाइक में पीछे बैठे युवक ने उतरकर अचानक उनके गले मे झपट्टा मारा और चेन लूट ली। दौड़कर लुटेरों को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकले। थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

पहले भी हो चुकी वारदातें
कुछ महीनों से चेन स्नेचर्स ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दीपावली के अगले दिन काकादेव में रीजेंसी अस्पताल के सामने शास्त्री नगर की एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी से शातिरों को पहचान कर गिरफ्तारी का दावा किया था लेकिन आज तक लुटेरे पकड़ में नहीं आए। इससे पहले साउथ सिटी में भी तमाम वारदातें हुईं। साकेत नगर में एक आईपीएस अधिकारी की मां से चेन लूट की वारदात हुई थी, जिसमें आरोपियों का पता नहीं चला है।

सीसीटीवी का हथियार फेल
वारदात के बाद पुलिस केवल सीसीटीवी फुटेज पर निर्भर रहती है, हालांकि कई मामले सीसीटीवी फुटेज की वजह से खुले भी हैैं लेकिन दर्जनों वारदातों को शहर के बाहर के शातिर अंजाम देते हैैं, जिसकी वजह से ये पुलिस के डोजियर में नहीं आ पाते हैैं।