- एचबीटीयू में खुलेगा महिला अध्ययन केंद्र, दी जाएगी ट्रेनिंग

- यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन के सहयोग से दिया जाएगा प्रशिक्षण

KANPUR: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके लिए एचबीटी यूनिवर्सिटी में महिला स्टडी सेंटर खोला जाएगा। दरअसल, ग्रामीण महिलाओं को उनके पैरों पर खड़ा करने की तैयारी हुई है। वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर न सिर्फ पति का हाथ बंटाएंगी, बल्कि पारिवारिक स्थिति को बेहतर कर सकेंगी। इससे उनके साथ कई और महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी।

प्रधानों के सहयोग से ट्रेनिंग

हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी और जिला प्रशासन के सहयोग विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र खुलने जा रहा है। यहां महिलाओं और युवतियों को ग्रामीण प्रधानों के सहयोग से ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें रोजगार के क्षेत्र में आगे लाया जाएगा। राजभवन से एचबीटीयू प्रशासन के पास केंद्र खोलने के निर्देश आए हैं। यूनिवर्सिटी के अधिकारी जल्द ही जिला प्रशासन से बातचीत कर बैठक कर सकते हैं। केंद्र का प्रारूप तैयार किया जा सकेगा। रजिस्ट्रार प्रो। नीरज सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से महिलाओं और युवतियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें मूल्यवर्धक उत्पादक बनाना सिखाया जाएगा। टेक्निकल फील्ड में भी थोड़ा पारंगत किया जा सकता है। इससे उनका स्टार्टअप कराया जा सकता है।