कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से अब आप घर बैठे भी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकेंगे। क्योंकि नैक ग्रेडिंग मिलने के बाद यूनिवर्सिटी नए सेशन से ऑनलाइन डिग्री कोर्स शुरू करने की तैयारी कर रही है। कैंपस में टीचर्स ने मूडल प्लेटफार्म पर ऑनलाइन कोर्स के लिए ई कंटेट बनाया तैयार कर दिया है। जल्द ही टीचर्स की ओर से लेक्चर को रिकॉर्ड भी किया जाएगा। साइंस स्ट्रीम या प्रैक्टिकल सब्जेक्ट को छोडक़र अन्य सभी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के ट्रेडिशनल कोर्स को ऑनलाइन माध्यम से शुरु किया जाएगा।
सर्टिफिकेट और डिप्लोमा भी
डिग्री कोर्सेस के अलावा कैंपस में चल रहे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज को भी ऑनलाइन कोर्स के दायरे में लाने की तैयारी है। इस काम के लिए वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की प्रो। अंशू यादव, एमसीए के प्रो। राबिन्स पोरवाल और लाइफलांग लर्निंग की डॉ। अंशू सिंह की तीन सदस्यीय टीम बनाकर अलग अलग काम सौंपे गए हैैं। बताते चलें कि ऑनलाइन कोर्सेज के शुरू होने के बाद भी यूनिवर्सिटी की ओर से चलाए जा रहे रेगूलर कोर्सेज उसी तरह चलते रहेंगे। बताते चलें कि ऑनलाइन कोर्स को एकेडमिक और एक्जीक्यूटिव काउंसिल में पास कराया जाना अभी बाकी है।

कंटेंट क्रिएशन पर वर्कशाप
ऑनलाइन कोर्स चलाने की तैयारी के तहत कैंपस में दो वर्कशॉप हो चुकी हैैं। पहली वर्कशॉप मूडल आपरेटिंग और दूसरी वर्कशॉप कंटेंट क्रिएशन की है। बताते चलें कि मूडल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमें ई कंटेट तैयार किया जाता है। इसके अलावा ऑनलाइन कोर्स के लिए टीचर को भी स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है। कोशिश है कि कैंपस का हर टीचर वीडियो लेक्चर और पॉडकास्ट के जरिए क्लास लेने में सक्षम हो। इतना ही नहीं ऑनलाइन लाइव क्लास लेने के लिए टीचर्स को रेडी किया जा रहा है।

रेगूलर कोर्स का ही कंटेंट
सीएसजेएमयू की ओर से चलाए जाने वाले ऑनलाइन कोर्स में वही कोर्स होंगे, जिनको कैंपस में रेगूलर मोड पर पढ़ाया जा रहा है। यदि कोई स्टूडेंट रेगूलर आकर नहीं पढ़ सकता है तो वह ऑनलाइन एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है। बताते चलें कि यूजीसी के 2018 में जारी नियम के अनुसार नैक ए प्लस प्लस ग्रेड वाली यूनिवर्सिटी जिन कोर्सेज को रेगूलर मोड मेें चला रहीं है उनको ऑनलाइन भी चला सकती हैं। अब सीएसजेएमयू को बीते दिनों नैक से ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने ऑनलाइन कोर्स चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।

50 कोर्स कंटेंट के बाद अप्लाई
ऑनलाइन कोर्स चलाने के लिए सीएसजेएमयू एडमिनिस्ट्रेशन को यूजीसी(यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन) में अप्लाई करना होगा। नियमानुसार अप्लाई करने के लिए 50 परसेंट कोर्स कंटेंट रेडी होना जरूरी है। इसी के चलते कोर्स कंटेंट तैयार किया जाने लगा है। अफसरों का दावा है कि वह जल्द ही अप्लाई करने वाले हैैं। कोर्स शुरू होने से पहले ही ई कंटेंट को तैयार कर लिया जाएगा।

बढ़ जाएगा सीएसजेएमयू का दायरा
ऑनलाइन कोर्स शुरू होने से सीएसजेएम यूनिवर्सिटी का दायरा बढ़ जाएगा। अभी तक यूनिवर्सिटी की पहुंच केवल सात जिलों के 617 एफिलिएटेड कॉलेजों तक है। ऑनलाइन कोर्स में देश के किसी भी कोने से बैठकर एडमिशन लेकर पढ़ाई की जा सकती है।

ऐसे होगी पढ़ाई
ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने वालों को पढ़ाई के लिए कैंपस नहीं आना होगा। एडमिशन और क्लासेज को ऑनलाइन चलाया जाएगा। अब फाइनल एग्जाम को अलग अलग जिलों में सेंटर देकर, किसी एजेंसी के जरिए या ऑनलाइन कराया जाएगा, इस पर अभी मंथन चल रहा है।