कानपुर (ब्यूरो)। ट्रेनों की लेटलतीफी पर पैसेंजर्स के साथ उनके बच्चों को प्लेटफार्म पर बैठकर बोर नहीं होना पड़ेगा। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड जल्द बच्चों के लिए फन पार्क बनाया जाएगा। जहां बच्चों के लिए आउटडोर गेम्स की सुविधा होगी। यह फन पार्क स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजक्ट का हिस्सा होगा। रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक एनसीआर रीजन में प्रयागराज व कानपुर सेंट्रल स्टेशन में फन पार्क की सुविधा पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

43 लाख से बनाया जाएगा
प्रयागराज रीजन के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में विभिन्न पैसेंजर्स फैसिलिटीज के साथ फन पार्क की सुविधा भी होगी। जिसका निर्माण 43 लाख रुपए खर्च कर किया जाएगा। जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न झूले, ग्रीनरी और सिटिंग व्यवस्था भी होगी। जिससे पैरेंट्स वहां बैठकर बच्चों की निगरानी कर सकते हैं। इसके अलावा पार्क में टॉयलेट व पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।

नहीं होगी कोई एंट्री फीस
रेलवे ऑफिसर्स के मुताबिक फन पार्क में पैसेंजर्स से किसी प्रकार की एंट्री फीस नहीं ली जाएगी। बच्चों को यह सुविधा फ्री में मिलेगी। उन्होंने बताया कि कई बार ट्रेनें घंटों लेट होती है। इस स्थित में वर्तमान में पैसेंजर्स प्लेटफार्म पर परेशान हो जाते हैं। कई बार बच्चे प्लेटफार्म में खेलते खेलते गिर कर घायल भी हो जाते हैं। फन पार्क की सुविधा स्टेशन में होने से पैसेंजर्स ट्रेन की लेटलतीफी के दौरान अपने बच्चों के साथ फन पार्क में समय काट सकते हैं।

इंक्वायरी सिस्टम से होगा लैस
फन पार्क में जहां बच्चों के लिए झूले व आउटडोर गेम की सुविधा होगी। वहीं पार्क में स्पीकर बॉक्स लगाकर स्टेशन के इंक्वायरी सिस्टम को भी जोड़ा जाएगा। जिससे पैसेंजर्स वहां अपनी ट्रेन की अपडेट भी लेता रहेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कई बार ट्रेन शेड्यूल टाइम से लेट रहती है। इस स्थिति में पैसेंजर घंटों ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर ही गुजार देते हैं। फन पार्क बनने से पैसेंजर्स को ट्रेन का इंतजार खलेगा नहीं। वो बच्चों के साथ फन पार्क में एंज्वॉय कर सकेंगे।