कानपुर (ब्यूरो)। कहते हैं प्यार अंधा होता है। वो न धर्म देखता है न जाति और न उम्र। कुछ ऐसा ही एक मामला चौबेपुर में सामने आया है। अपने से दोगुनी उम्र की शादीशुदा महिला से एकतरफा प्यार में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। महिला को जब इस बात का पता चला तो डर की वजह से उसने भी कीटनाशक खाकर जान देने का प्रयास किया। परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर है। अभी तक की जांच में पता चला कि युवक ने एक दिन पहले शाम को फोन कर महिला को मिलने के लिए बुलाया था। उसने कहा था कि अगर तुम मिलने नहीं आई तो जान दे दूंगा। इसके बाद आज उसका रेलवे ट्रैक पर शव मिला। वहीं, युवक ने परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सुसाइड का पता चलते ही खाया जहर
चौबेपुर के भवानीपुर गांव के 24 साल के सलमान का शव गुरुवार सुबह रामनगर बिठूर रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला। सूचना पर बिठूर थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच करने पहुंची। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। घटना की खबर मिलते ही गांव की रहने वाली रीता ने कीटनाशक खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने उसे निजी अस्पताल में एडमिट कराया। उधर, रीता के जहर खाने की खबर मिलने पर एसीपी बिल्हौर चौबेपुर के निजी अस्पताल में महिला से मिलने पहुंचे।

ब्लैकमेलिंग का अरोप
पूछताछ के दौरान रीता ने बताया कि सलमान महज 24 साल का था। जबकि उनकी उम्र 43 साल है। 12 साल की एक बेटी भी है। रीता ने बताया कि बुआ होने के नाते सलमान मजाक करता था। बातचीत के दौरान सलमान ने कई कॉल रिकॉर्ड कर लीं और ब्लैकमेल करने लगा। उसने कहा कि हमसे अकेले में मिलने नहीं आओगी तो फूफा को कॉल रिकॉर्डिंग भेज देंगे। बुधवार शाम को भी फोन करके घर के पास मिलने के लिए बुला रहा था। कहा कि अगर मिलने नहीं आई तो मैं रेलवे ट्रैक पर सुसाइड कर लूंगा। इसके बाद सुबह रेलवे ट्रैक किनारे शव मिला तो वह घबरा गईं।

धमकी से सहमी तो खाया जहर
रीता ने बताया कि सलमान कल शाम से लापता था। सलमान के पिता जहांगीर और अन्य लोग घर पर आए थे। गाली-गलौज करने के बाद धमकी दी थी कि बता दो मेरा बेटा कहां है? नहीं तो पूरे परिवार को जेल भेज देंगे। इसके बाद सुबह सलमान का शव बरामद हुआ तो उसके परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे दहशत में आई रीता ने घर में रखा कीटनाशक पीकर जान देने का प्रयास किया। हालत बिगडऩे पर परिवार के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि युवक सलमान के परिवारीजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उधर कथित प्रेमिका रीता ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।