कानपुर (ब्यूरो) कानपुर में चकेरी मंगला विहार कालोनी निवासी मान ङ्क्षसह ट्रक चालक थे। गुरुवार सुबह सरोजनीनगर की कैलाश विहार कालोनी के बाहर सड़क पर ट्रक के नीचे मान सिंह का खून से लथपथ शव मिला। सूचना पर पहुंचे गदन खेड़ा के रहने वाले भतीजे संदीप ने शव की शिनाख्त की। संदीप ने बताया कि वह बंगाल में बीएसएफ में तैनात हैं। उनके यहां गृह प्रवेश था। इसलिए चाचा अपने साथी रामचंद्र और परिवार के साथ कानपुर से यहां आए थे।

ट्रक में सोने गए थे
बुधवार रात घर पर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद चाचा ने खाना खाया और फिर कॉलोनी के बाहर खड़े ट्रक में सोने गए थे। ट्रक में उनका साथी रामचंद्र भी सो रहा था। चाचा के परिवार में उनकी पत्नी संजू, बेटी कोमल, शीतल और बेटा अंश है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि ट्रक के केबिन में सोने के दौरान मान सिंह का रामचंद्र से झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान रामचंद्र ने धक्का देकर मान सिंह को केबिन से नीचे गिरा दिया। इसके बाद बल्ली और डंडे से उनके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उनकी हत्या कर दी।

बल्ली और डंडा बरामद
पुलिस के मुताबिक रामचंद्र को हिरासत में ले लिया गया है। मौके से हत्या में प्रयुक्त बल्ली और डंडा भी बरामद कर लिया गया है। संदीप ने बताया कि चाचा मूलरूप से प्रतापगढ़ के जेठवारा के पुरे गौतम गांव के रहने वाले थे। कई साल से वह अपने परिवार के साथ कानपुर की चकेरी मंगला विहार कालोनी में रह रहे थे।