1168 लोगों की मौत डेढ़ माह में

2379 कुल मौतें अब तक राजधानी में

5458 संक्रमित अब राजधानी में

- 31 मार्च 2021 तक लखनऊ में थे सिर्फ 85 हजार कोरोना संक्रमित

- 23 मई तक संक्रमितों की संख्या हो गई दो लाख 34 हजार

LUCKNOW

राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर कितनी तेजी से फैली इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यहां 31 मार्च तक जहां सिर्फ 85 हजार लोग संक्रमण का शिकार हुए थे। वहीं 1 अप्रैल से अब तक यहां दो लाख 34 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। यानि डेढ़ महीने में कोरोना ने राजधानी में डेढ़ लाख लोगों को अपना शिकार बनाया है। हालांकि अब बड़ी संख्या में संक्रमितों का मिलना बंद हो गया है लेकिन मौतों पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है।

2379 की अब तक हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 301 नए संक्रमित मिले, जबकि 18 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान होम आइसोलेशन व विभिन्न अस्पतालों से 851 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया। अब कुल मौतों का आंकड़ा 2379 पहुंच गया है। जबकि 31 मार्च तक सिर्फ 1211 मौतें हुई थीं।

संक्रमित कम होने से राहत

कोरोना से होने वाली मौतों पर तो विराम नहीं लग पा रहा है, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार सुधार होने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी कमी आ रही है। अब लखनऊ में सिर्फ 5458 संक्रमित रह गए हैं। कुल संक्रमितों के लिहाज से करीब एक हफ्ते से लखनऊ दूसरे नंबर पर आ गया है, जबकि मेरठ 5525 संक्रमित के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। वहीं, एक वर्ष में जहां कोरोना से लखनऊ में कुल 1211 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, एक अप्रैल से अब तक 1168 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जोकि एक वर्ष में हुई कुल मौतों का करीब दो गुना है।