- बलरामपुर हॉस्पिटल प्रशासन ने शासन को भेजा प्रस्ताव

- ऑपरेशन के लिए किराये पर मंगवा रहे सामान

LUCKNOW:

बलरामपुर हॉस्पिटल में हाल ही में लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन की सुविधा शुरू की गई है। लेकिन अभी तक इसके लिए सभी जरूरी मशीन और सामान नहीं आया है। जिसके चलते डाक्टर को ऑपरेशन के लिए बाहर से किराये पर सामान मंगवाना पड़ता था। जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं मरीज पर भी अतिरिक्त बोझ बढ़ता है। इसी को लेकर हॉस्पिटल प्रशासन ने लेप्रोस्कोपी के लिए दो मशीनों का प्रस्ताव बनाकर गवर्नमेंट को भेजा है।

एक करोड़ का प्रस्ताव भेजा

निदेशक डॉ। राजीव लोचन ने बताया कि हमारे यहां लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन व्यवस्था शुरू हो चुकी है। मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। ऑपरेशन के लिए अभी सामान किराये पर आ रहा है। जिसकी वजह से पेशेंट को करीब छह हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे है। दोनों मशीन के आने से यह खर्च बेहद कम हो जायेगा। जिससे मरीजों को फायदा मिलेगा। दो मशीनों की कीमत 1 करोड़ रुपये है। जिसके लिए शासन को लिखा गया है। इस संबंध में मंत्री और प्रमुख सचिव से मुलाकात की जा चुकी है। उम्मीद है कि मंजूरी जल्द ही मिल जायेगी।