- विधानपरिषद चुनाव, स्वतंत्रदेव, डॉ। दिनेश, मानवेंद्र, अर¨वद समेत 11 ने भरा पर्चा

- निर्दलीय महेश शर्मा ने 13 वें प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा कराया

LUCKNOW :

विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन में सोमवार को भाजपा उम्मीदवारों स्वतंत्र देव सिंह, डॉ। दिनेश शर्मा, कुंवर मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मण आचार्य, गो¨वद नारायण शुक्ल, सेवानिवृत आईएएस अर¨वद कुमार शर्मा, सलिल विश्नोई, अश्विनी त्यागी, सुरेंद्र चौधरी व धर्मवीर प्रजापति ने भारी भीड़ के साथ अपने नामांकन पत्र जमा कराए। अंतिम दिन कुल 11 पर्चे भरे गए। इसमें निर्दल महेश शर्मा भी शामिल हैं। भाजपा प्रत्याशियों ने दोपहर लगभग 12 बजे विधान भवन स्थित टंडन सभागार में सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में अपने नामांकन पत्र भारत माता की जयकार के बीच निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे को सौंपे।

पार्टी ऑफिस में भव्य स्वागत

इसके पूर्व पार्टी मुख्यालय के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में घोषित प्रत्याशियों का फूल-मालाओं व पार्टी पट्टिका पहनाकर अभिनंदन किया गया। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। समर्थकों के नारों से मुख्यालय परिसर गूंज रहा था। इसके बाद प्रत्याशी समर्थकों के साथ विधानमंडल दल कार्यालय पहुंचे। उत्साही कार्यकर्ताओें की भीड़ के आगे सुरक्षा प्रबंध ध्वस्त हो गए। सैकड़ों भाजपाई विधान भवन परिसर में घुस गए परंतु उन्हें विधानमंडल भाजपा कार्यालय से आगे नहीं बढ़ने दिया गया। नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद ही परिसर भाजपाइयों से खाली हो सका.नामांकन पत्र जमा कराने के अवसर पर कैबिनेट सुरेश खन्ना, डा। महेंद्र सिंह, ब्रजेश पाठक, नंद गोपाल नंदी, दारा सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह मोती सिंह, सतीश द्विवेदी, मोहसिन रजा, उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, दयाशंकर सिंह, संतोष सिंह, जेपीएस राठौर, अनूप गुप्ता, प्रियंका रावत, डॉ। समीर सिंह, हीरो वाजपेयी व मनीष दीक्षित भी उपस्थित रहे। इसके बाद कानपुर निवासी महेश शर्मा अपना नामांकन पत्र बतौर निर्दल उम्मीदवार जमा कराने पहुंचे, हालांकि उनके द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी नहीं की गईं थीं। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी गत 15 जनवरी को ही नामांकन करा चुके हैं।

निर्विरोध निर्वाचित होंगे भाजपा व सपा प्रत्याशी

विधान परिषद की 12 सीटों पर यूं तो 13 नामांकन पत्र दाखिल किए गए परंतु भाजपा व सपा के सभी 12 प्रत्याशियों स्वतंत्रदेव सिंह, दिनेश शर्मा, कुंवर मानवेंद्र सिंह, लक्ष्मण आचार्य, अर¨वद कुमार शर्मा, गो¨वद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्विनी त्यागी, सुरेंद्र चौधरी व धर्मवीर प्रजापति के साथ अहमद हसन व राजेंद्र चौधरी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। 13 वें निर्दल प्रत्याशी महेश शर्मा अपेक्षित प्रस्तावक भी न जुटा सके। सो, उनका अपूर्ण नामांकन पत्र मंगलवार को जांच में निरस्त हो जाना सुनिश्चित है।

21 को ही मिल जाएंगे प्रमाणपत्र

नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को पूरी होने के बाद नाम वापसी 21 जनवरी को अपराह्न तीन बजे तक होगी। इसके बाद मतदान की आवश्यकता नहीं होगी और निर्विरोध निर्वाचित सभी उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सौंप दिए जाएंगे।