लखनऊ (ब्यूरो)। जनता की सुरक्षा के लिए रात में भी पुलिस के सड़क पर होने के दावों के बीच चोरों ने सरोजनीनगर इलाके में एक ज्वैलरी शॉप का शटर उखाड़ चोरी की ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसने व्यापारियों समेत पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है। इस वारदात को एक-दो नहीं बल्कि 10 चोरों ने अंजाम दिया। चोर सोने चांदी की ज्वैलरी समेत कैश भी ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद न केवल पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे बल्कि व्यापारियों में इसको लेकर काफी आक्रोश भी हैै।

अंतिम संस्कार में गए थे

सरोजनीनगर के नई बस्ती निवासी राजेंद्र कुमार मिश्र की इलाके के ही अमौसी रोड स्थित गंगा नगर में प्रतीक ज्वैलर्स नाम से मनोज सिंह चौहान के चौहान कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में सोने-चांदी की शॉप है। राजेंद्र के मुताबिक, रविवार को उन्नाव जिले के पुरवा निवासी उनके भांजे की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसकी वजह से वह उसके अंतिम संस्कार में चले गए। सोमवार रात करीब 11 बजे वापस लौटने के बाद वह घर में सो गए। मंगलवार तड़के जब करीब 4 बजे मनोज सिंह चौहान वहां बड़े मंगल पर भंडारा आयोजित करने के लिए साफ-सफाई करने पहुंचे, तो शॉप का शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन इसकी सूचना राजेंद्र को दी। सूचना पाकर पहुंचे राजेंद्र ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल की। सरोजनीनगर कोतवाली के एडिशनल इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

वारदात सीसीटीवी में कैद

- एसीपी कृष्णा नगर पवन गौतम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

- फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

- डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने भी घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया।

- चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी पड़ताल जारी है।

क्या उड़ा ले गए चोर

चोर दुकान के अंदर अलमारी और काउंटर में रखे करीब 8 किलो चांदी के गहने और 200 ग्राम सोने के गहनों के अलावा 600 ग्राम पुरानी चांदी व 15 ग्राम पुराने सोने के गहने और 18 हजार रुपये की नकदी उठा ले गए।

100 मीटर दूर तक गया स्निफर डॉग

इस घटना को करीब 10 चोरों ने अंजाम दिया, जिसमें 5 दुकान के बाहर खड़े निगरानी करते रहे, जबकि इतने ही चोर दुकान के अंदर घुस कर वारदात अंजाम देते नजर आए। मौके पर पहुंची फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम ने नमूने लिए हैं, जबकि जांच पड़ताल में स्निफर डॉग दुकान से करीब 100 मीटर दूर सड़क किनारे जाकर रुक गया। पुलिस ने राजेंद्र के बेटे प्रतीक मिश्रा की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों का सुराग लगाने के लिए टीम बना दी गई है।

व्यापारियों में में आक्रोश

ज्वैलरी शॉप में चोरी की जानकारी मिलने के बाद अपने कई पदाधिकारियों के साथ पहुंचे महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष वर्मा और उप्र आदर्श व्यापार मंडल के सरोजनीनगर विधानसभा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की।