- 1105 रोगियों ने कोरोना को दी शिकस्त

रुष्टयहृह्रङ्ख (19 स्द्गश्चह्ल): स्वस्थ होने वाले मरीजों के मुकाबले नए संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक रही। शनिवार को 1160 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। वही विभिन्न अस्पतालों और घर में आइसोलेशन में रह रहे 1105 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी। शनिवार को भी नौ लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सíवलांस एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 8963 लोगों के सैंपल लिये गए।

आइसोलेशन के चलते लौटाई एंबुलेंस

शनिवार को कुल 286 रोगियों को हास्पिटल के आवंटन के साथ एंबुलेंस का आवंटन भी किया गया। देर शाम तक 196 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका था। शेष 90 रोगियों द्वारा होम आइसोलेशन के लिए अनुरोध करके एंबुलेंस लौटा दी गई।

68 कर्मियों पर गिरी लापरवाही की गाज

केजीएमयू के वीसी ले। जनरल डॉ। बिपिन रावत की ओर से कोविड ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले 68 कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है। दो कर्मचारियों को बर्खास्त और चार का निलंबन किया गया है। वहीं 34 को कारण बताओ नोटिस एवं दो कर्मियों को सेवा बर्खास्तगी के संबंध में अंतिम नोटिस भेजा गया है। वहीं तीन के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं 23 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

दो दिन में ही युवक निगेटिव से पॉजिटिव

बलरामपुर अस्पताल में एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसकी डायलिसिस कर दी गई लेकिन दूसरी रिपोर्ट में उस मरीज में कोरोना की पुष्टि हो गई। इसके बाद डायलिसिस यूनिट को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

16 सितंबर की रिपोर्ट में निगेटिव

मिली जानकारी के अनुसार बलिया निवासी एक युवक बलरामपुर अस्पताल में डायलिसिस क लिए आया, जहां उसकी पहले कोरोना जांच कराई गई। 16 सितंबर को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई, तो उसकी डायलिसिस कर दी गई। इसके बाद दोबारा उसकी कोविड जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट 18 सितंबर को आई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। दो दिन में ही उसकी जांच रिपोर्ट बदल गई। ऐसे में अब जांच प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं।

डायलिसिस टीम क्वारंटाइन

युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डायलिसिस टीम के पांच-छह लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इन सभी की कोविड जांच कराई जाएगी। वहीं यूनिट को सेनेटाइज कर अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

कोट

मरीज के पहले निगेटिव और फिर पॉजिटिव आने की सूचना मिली है। मरीज को क्वारंटाइन कर दिया गया है। रिपोर्ट में अंतर कैसे आया, यह देखने वाली बात है।

डॉ। राजीव लोचन, निदेशक, बलरामपुर

कुल होम आइसोलेशन रोगियों की संख्या -31745

होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -23992

सक्रिय होम आइसोलेशन रोगी -7753

4488 को फोन के माध्यम से दिया परामर्श

कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 4488 मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। साथ ही हेलो डॉक्टर सेवा में 255 मरीजों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सलाह ली गई।

हेलो डॉक्टर सेवा में 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 05222610145

बाक्स

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमती नगर 74

इंदिरा नगर 62

रायबरेली रोड 52

चिनहट 48

आलमबाग 47

हजरतगंज 42

चौक 41

आशियाना 35

तालकटोरा 35

जानकीपुरम 29

तेलीबाग 28

फैजाबाद रोड 27

महानगर 26

अलीगंज 25

सरोजनीनगर 23

गोमती नगर विस्तार 23

कैंट 22

बाजारखाला 21

गोसाईगंज 21

विकासनगर 20

कृष्णानगर 20

वृंदावन 20

विभूतिखंड 20

ठाकुरगंज 19

हसनगंज 18

मडि़यांव 14

नाका 14

कैसरबाग 12

काकोरी 11

मोहनलालगंज 10

सुशांत गोल्फ सिटी 10

नोट- इसके अलावा अन्य एरिया में भी मिले हैं संक्रमित