LUCKNOW: राजधानी में बुधवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 117 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि और 199 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। वहीं कोरोना संक्रमण से 4 मरीजों की जान चली गई।

अब 945 ही होम आइसोलेट

कोविड प्रोटोकाल के तहत बुधवार को 63 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 17 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 46 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया। राजधानी में अब एक्टिव होम आइसोलेट मरीजों की संख्या 945 हो गई है। वहीं 60,512 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं।

7774 सैंपल लिए गए

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर बुधवार को टीमों ने 7774 लोगों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे। कोविड कंट्रोल रूम से 835 होम आइसोलेट मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा पर 59 मरीजों ने सलाह ली।

बॉक्स

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

आलमबाग 12

गोमतीनगर 11

रायबरेली रोड 10

जानकीपुरम 10

नोट- अन्य एरिया में भी संक्रमित मिले हैं।

जिलों में भेज दी गई वैक्सीन

लखनऊ मंडल के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मंगलवार को आ गई थी, वहीं बुधवार को मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के सीएमओ को भी कड़ी सुरक्षा के बीच वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। वैक्सीन को इंसुलेटेड वैन से भेजा गया है। सर्वाधिक 19 हजार वैक्सीन सीतापुर जिले में भेजी गई हैं।

बाकी कोटा बुधवार तक

महानिदेशक डॉ। राकेश दुबे ने बताया केंद्र सरकार द्वारा लखनऊ मंडल के लिए 1.60 लाख वैक्सीन भेजी गई हैं। बुधवार देर शाम तक सभी मंडल के सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचा दी गई है। वैक्सीन का बचा कोटा भी बुधवार तक आ जाएगा। जिसे यूपी में बने 8 अन्य सेंटर पर समय पर भेज दिया जाएगा।

कहां कितनी डोज

जिला डोज

हरदोई 17,400

लखीमपुर खीरी 15,650

रायबरेली 11,550

सीतापुर 19,810

उन्नाव 13,821