लखनऊ (ब्यूरो)। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ मिलिंद वर्धन के मुताबिक राजधानी में 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। संपर्क में आये लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इनमें 3 संक्रमित एक ही परिवार के हैं और सभी एलडीए में रहते हैं। यह सभी परिवार में पंजाब से लौटी एक महिला सदस्य के संपर्क में आने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव आये हैं। इसके अलावा बाहर जाने के लिए 4 अलग-अलग लोगों ने कोविड टेस्ट कराया था। उनकी रिपेार्ट पॉजिटिव आई है। इसमें चार पुरूष व एक महिला शामिल है।

लगातार मिल रहे संक्रमित

इसके अलावा एक संक्रमित न्यू हैदराबाद का निवासी है। जो बाहर से आई महिला सदस्य के संपर्क में आया था। वहीं दो लोग पंजाब से लौटे थे। पंजाब में उनका कोई सदस्य पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उनकी जांच कराई गई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही वैष्णो देवी से यात्रा से लौटे एक शख्स की तबियत खराब होने पर टेस्टिंग कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अलीगंज निवासी एक महिला को कुछ दिनों से सिम्प्टम आ रहे थे। जिसके बाद उसने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम जारी

सभी संक्रमितों की रिपोर्ट आने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम जारी है। अबतक 150-200 के करीब सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए जा चुके है। राहत की बात यह है कि सभी होम आइसोलेशन में है। और कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से सभी लगातार संपर्क में है। वहीं बाहर से आये लोगों के सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा।

क्लोज कांटेक्ट वाले पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो इधर जो भी संक्रमित मिल रहे है। उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में क्लोज कांटेक्ट वाले लगातार पॉजिटिव मिल रहे है। चिंता की बात यह है कि करीब 90 फीसदी से अधिक ऐसे मामलों में संक्रमण दूसरों में भी देखने को मिल रहा है। इसीलिए लोगों से अपील है कि मास्क पहने, उचित दूरी का पालन करें और वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। ताकि संक्रमण को समय रहते रोका जा सके।