लखनऊ (ब्यूरो)। ट्रॉमा सीएमएस डॉ संदीप तिवारी के मुताबिक दीपावली के बाद की स्थिति को देखते हुए बर्न केसेस के लिए 50 बेड रिजर्व किए गए हैं। इसके अलावा प्लास्टिक सर्जरी, आर्थोपेडिक सर्जरी, नेत्र विभाग, न्यूरो सर्जरी, पल्मोनरी विभाग समेत अन्य जरूरी विभागों के डॉक्टरों की टीम बनाई गई है, जो किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।

इमरजेंसी में अलग से वार्ड
वहीं सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके नंदा के अनुसार अस्पताल में पहले से ही बर्न यूनिट में 25 बेड हैं। इमरजेंसी में भी बर्न के 8 बेड पहले से ही है। इसके अलावा बर्न यूनिट के अलावा इमरजेंसी में अलग से 17 बेड का वार्ड बनाया गया है, जिसे बेड भरने के बाद खोला जायेगा। साथ ही डॉक्टरों और अन्य जरूरी स्टाफ की टीम बना दी गई है। सभी जरूरी दवाओं का भी स्टाक स्टोर कर लिया गया है। दूसरी ओर बलरामपुर अस्पताल के एमएस डॉ। हिमांशु चतुर्वेदी के मुताबिक बर्न केसेस को देखते हुए 20 बेड को रिजर्व किया गया है। साथ ही सभी विभागों के डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगा दी गई है।


अस्पताल बेड
ट्रॉमा 50
सिविल 50
बलरामपुर 20