लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट के पूर्वांचल इन्क्लेव में रहने वाले शंकराचार्य तिवारी पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती बाराबंकी में है। परिवार में पत्नी ममता व दो बेटे विनीत (20) और अंश तिवारी (16) हैं। अंश विभूतिखंड स्थित एलपीएस में 12वीं का छात्र है। शनिवार दोपहर अंश तिवारी गंभीर हालत में विभूतिखंड स्थित कटौता झील के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।

लोहिया में भर्ती कराया गया
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस व परिजनों ने उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर शाम डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने साथी छात्रों पर हत्या का आरोप लगाया है। छात्र की हत्या की सूचना पाकर विभूतिखंड व चिनहट पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप है कि साथियों के साथ हुए विवाद में अंश की पीट कर हत्या की गई है। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि छात्र की मौत का कारण सामने लाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों के बीच हुए विवाद की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके अलावा स्कूल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। विवाद में शामिल होने वाले छात्रों से भी स्कूल कैंपस में बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

दो गुटों में हुआ था विवाद
मृतक छात्र अंश एलपीएस का छात्र था जबकि उसके ग्रुप से विभवखंड के माउंट रॉयल स्कूल के छात्रों का विवाद हुआ था। दोपहर दो बजे छुट्टïी के समय दोनों गुटों में विवाद हुआ था। मारपीट के दौरान स्कूल के टीचर भी मौके पर पहुंच थे और दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। अंश की मौत कैसे और किन हालात में हुई, इसकी सही जानकारी अभी तक कोई नहीं दे पा रहा है। पूछताछ में किसी ने सिर पर गमला मारने की बात कही तो किसी ने गला दबाकर मारने की बात की है।

22 नवंबर से नहीं गया था स्कूल
दोपहर करीब 3 बजे स्कूल में उसके मौत की जानकारी मिली। स्कूल मैनेजमेंट का कहना है कि अंंश 22 नवंबर से स्कूल नहीं आ रहा था। वहीं पिता का कहना है कि एक डेढ़ माह पहले भी अंश का माउंड रॉयल स्कूल के छात्रों से विवाद हुआ था, लेकिन उस समय पुलिस व स्कूल मैनेजमेंट ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्कूल मैनेजमेंट ने अगर उस समय एक्शन लिया होता तो शायद उनके बेटे की जान बच सकती है। परिजनों का आरोप है कि जिन छात्रों ने उनके बेटे की हत्या की है उनका नाम पुलिस को बता दिया गया है लेकिन वह बड़े परिवार से तालुक रखते है।

विभूतिखंड में दोनों स्कूल के छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान एक छात्र की मौत हो गई। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं है। मौत के कारण को स्पष्ट करने के लिए पीएम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- प्राची सिंह, डीसीपी पूर्वी