लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में तापमान में गिरावट का असर डेंगू मरीजों की संख्या पर देखने को मिल रहा है। मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। रविवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 13 डेंगू पॉजिटिव रोगी पाए गये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ठंड बढऩे के साथ इनकी संख्या में और कमी देखने को मिलेगी। राजधानी के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत चंदरनगर में 3, ऐशबाग में 2, इंदिरानगर में 4, एनके रोड में 1 और अलीगंज में 3 केस पाए गए।

16 को थमाई नोटिस

लगभग 3183 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण भी किया गया और कुल 16 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।

****************************************

ठाकुरगंज में चिकनपॉक्स का प्रकोप

राजधानी में डेंगू के बीच चिकनपॉक्स ने भी दस्तक दे दी है। ठाकुरगंज एरिया में करीब 10 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वे निजी क्लीनिक से दवा लेकर इलाज करा रहे हैं। लोगों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने के बावजूद वहां कोई नहीं पहुंचा। इलाके के करीमगंज में रहने वाले अबरार के तीन बच्चों में बुखार के साथ शरीर पर लाल दाने उभर आए हैं। लोगों का कहना है कई बच्चे बीमारी से बाहर भी आ चुके हैं। सभी मरीजों का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। लोगों के मुताबिक, इलाके में गंदगी एक बड़ी समस्या है। नाली चोक होने से संक्रामक रोग फैल रहे हैं। सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने कहा कि टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।