- 306 विदेशी नागरिकों में से 228 के पासपोर्ट जब्त

- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 8364 लोगों के खिलाफ एफआईआर

LUCKNOW : पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मुख्य रूप से जिम्मेदार माने जा रहे तबलीगी जमात के प्रदेश में अब तक 1302 लोग चिन्हित किये गए हैं। जबकि, इनमें से 1000 को क्वारंटाइन किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें 308 विदेशी नागरिक हैं, जिसमें से 228 लोगों के पासपोर्ट जब्त किये गए हैं और 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जमात के सर्वाधिक लोग मेरठ में चिन्हित किये गए हैं।

इलाज में न हो कोई कोताही

लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक प्रदेश में तबलीगी जमात के जो 1302 लोग चिन्हित किये गए हैं, उनमें उनमें मेरठ में 307, बरेली में 148, वाराणसी में 242, कानपुर में 133, लखनऊ में 83, आगरा में 115, प्रयागराज में 51, गोरापुर में 230, लखनऊ कमिश्नरेट में 23, गौतमबुद्धनगर 70 लोग पाये गए हैं। उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि तबलीगी जमात को जिन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके इलाज के में कोई कमी न हो और उन्हें सघन निगरानी में रखा जाये।

बॉक्स

फेक न्यूज फैलाने वाले 26 लोगों पर नजर

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। इसी क्रम में फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज फैलाने वाले 26 लोगों पर नजर रखी जा रही है। जिसमें से बस्ती में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक शख्स को एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 8367 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज करायी गई है। 10 लाख से ज्यादा वाहनों की चेकिंग व 15 हजार से ज्यादा वाहन सीज किये गए हैं। जबकि, 4.18 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया है।

बॉक्स।

फैक्ट फाइल

प्रदेश में अब तक

43.94 लाख से अधिक राशन कार्डो पर खाद्यान्न वितरित

20514 किराना स्टोर से डोर स्टेप डिलीवरी एक्टिवेट

47967 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री पहुंचाने में जुटे

41391 वाहनों के जरिए फल व सब्जी उपलब्ध करायी जा रही

27.01 लाख लीटर दूध की सप्लाई

17818 डिलीवरी वैन दूध पहुंचाने में जुटीं