लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वें जन्मदिन के अवसर पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सभी निकायों में महा सफाई के लिए 154 घंटे का नॉन-स्टॉप स्वच्छता अभियान का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत एक तरफ जहां सभी सार्वजनिक स्थानों पर व्यापक सफाई कराई जाएगी, वहीं दूसरी तरफ गार्बेज प्वाइंट्स को समाप्त करते हुए वेंडिंग जोन में कंवर्ट किया जाएगा।

अभियान की वर्चुअल शुरुआत की

नगर विकास अपने 14 कालिदास आवास से सफाई अभियान की वर्चुअल शुरुआत की। उन्होंने निकाय अधिकारियों को निर्देशित कहा कि इस बार सभी निकायों की हार्डकोर सफाई की जाएगी और सभी निकाय एक दूसरे का सहयोग करेंगे। नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़े का ससमय उठान और इसके प्रोसेसिंग पर भी ध्यान देंगे।

इनका होगा सौंदर्यीकरण

उन्होंने निर्देश दिए कि ओपन डंपिंग प्वाइंट्स, पार्कों, अमृत सरोवरों, चौराहों, सार्वजनिक व ऐतिहासिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराया जाए। नगरीय निकाय निदेशालय में स्थापित डेडिकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से अभियान की लगातार लाइव मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। स्वच्छता अभियान के दौरान स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में भी सफाई अभियान चलेगा।

पब्लिक को भी कनेक्ट किया जाएगा

इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पब्लिक को भी मुख्य रूप से कनेक्ट किया जाएगा। नगर विकास मंत्री की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि अभियान के दौरान पब्लिक को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। पब्लिक को बताया जाए कि स्वच्छता क्यों जरूरी है और वेस्ट कहां पर डालें। इधर-उधर वेस्ट डालने से क्या नुकसान हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान को सभी वार्डों में चलाया जाएगा, जिससे सभी वार्ड स्वच्छ नजर आएं और जनता को भी राहत मिल सके।