- ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट दो से

- ताज बचाने उतरेगी मेजबान यूपी टीम

LUCKNOW:

केडी सिंह बाबू मेमोरियल सोसाइटी की देखरेख में 28वां ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर (अंडर-14 ब्वायज) हॉकी टूर्नामेंट दो जनवरी से खेला जाएगा। गोमती नगर के विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मो। शाहिद सिंथेटिक टर्फ पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन करेंगे। इसके आयोजक सचिव पूर्व ओलम्पियन सै। अली ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में यूपी की दो टीमें हिस्सा लेंगी।

यहां की टीमें होंगी शामिल

असम, भिवानी, भीलवाड़ा, चंडीगढ़, हरियाणा, हरियाणा (शाहाबाद), चीमा अकादमी (पंजाब), नागालैंड, ध्यानचंद अकादमी (तमिलनाडु), बिहार, तमिलनाडु, उत्तराखंड, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, यूपी (रेड) और यूपी (ब्लू) की टीमें शामिल हैं। 16 टीमों को चार पूलों में बांटा गया है। हर पूल से दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले सात जनवरी को खेले जाएंगे जबकि फाइनल और थर्ड लाइन के मुकाबले आठ जनवरी को होंगे। विजेताओं को कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप पुरस्कृत करेंगे।

विजेता टीम को एक लाख, रनर अप टीम को 50 हजार और थर्ड प्लेस हासिल करने वाली टीम को 30 हजार रुपए की नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। पिछले साल इस मुकाबले में चैम्पियन मेजबान यूपी जहां खिताब की रक्षा के लिए उतरेगी। वहीं रनरअप रही तमिलनाडु की टीम इस बार चैम्पियन बनने के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार है।