लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को रिकार्ड 18 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। बीते पांच दिनों में ही 55 डेंगू के मामले सामने आ चुके है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता को बढ़ा दिया है। वहीं, लगभग 119 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 3 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई।

यहां मिले डेंगू के मामले

राजधानी में डेंगू के सर्वाधिक 10 मामले चंदर नगर इलाके में मिले हैं। इसमें 6 पुरुष और 4 महिला संक्रमित हैं। इसके अलावा, 3-3 संक्रमित इंदिरा नगर व अलीगंज में और 2 संक्रमित एनके रोड में मिले हैं। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया। साथ ही क्षेत्रीय जनता को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया गया।

************************************

आरोग्य स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

जनपद के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। जहां सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने कहा कि आरोग्य मेले में गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन सेवाएं, पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि आरोग्य मेले का कुल 4503 लोगों ने लाभ उठाया। जिसमें 1660 पुरुष, 1979 महिलायें और 864 बच्चे शामिल हैं। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 15 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इसके साथ ही 17 लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया, सभी निगेटिव आए।