- संक्रमण की वजह से हुई महज एक मौत

<द्गठ्ठद्द>द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख: राजधानी में सोमवार को जारी कोविड रिपोर्ट के अनुसार 184 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 260 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जबकि संक्रमण की वजह से 1 मरीज की मौत हुई है।

51 हुए होम आइसोलेट

कोविड प्रोटोकाल के तहत सोमवार को 84 मरीजों को अस्पताल आवंटित किए गए और देर शाम तक 33 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 51 मरीजों ने होम आइसोलेशन का अनुरोध किया है। राजधानी में एक्टिव होम आइसोलेट मरीजों की संख्या अब 1,782 हो गई है जबकि 55,501 मरीज ठीक हो चुके हैं।

7407 सैंपल लिए गए

सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर सोमवार को टीमों ने 7407 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजे। कोविड कंट्रोल रूम से होम आइसोलेट 1648 मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और हेलो डॉक्टर सेवा पर 58 मरीजों ने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया।

यहां मिले संक्रमित

एरिया संख्या

गोमतीनगर 16

इंदिरानगर 10

रायबरेली रोड 10

चौक 14

तालकटोरा 11

आलमबाग 13

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।