लखनऊ (ब्यूरो )। चिनहट के कमता में काम कर लौट रहे शंभू रावत (37) को शनिवार रात लाठी-डंडों से सूदखोरों ने पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी खुशबू ने लौलाई गांव निवासी राहुल, मनोज, विनोद व लालू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

2 लाख का ब्याज 6 लाख की वसूली

शंभू के भाई अजीत ने बताया कि शंभू ने कुछ दिनों पहले गांव के राहुल से दो लाख रुपए कर्ज लिया था। जिसे लौटा दिया था। आरोप है कि राहुल, मनोज, विनोद व लालू छह लाख रुपए ब्याज मांग रहे थे और ब्याज न देने पर जान से मारने की धमकी देते थे।

घेरकर पीटा

अजीत के मुताबिक शंभू शनिवार को काम कर गए थे और शाम सात बजे घर लौटते समय राहुल, मनोज, विनोद व लालू ने कमता पुलिस चौकी से कुछ दूर उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

सूदखोरों की शिकायत की थी

आरोप है कि ब्याज को लेकर कई बार सूदखोर राहुल ने शंभू को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत चिनहट पुलिस से की गई थी। पुलिस बस यह कहकर टरका देती थी कि कारवाई की जा रही है। नतीजतन पुलिस की लापरवाही के चलते शंभू की जान चली गई।

पुलिस सक्रिय होती बच जाती पति की जान

वहीं इस मामले में दोनों पक्षों में पुलिस ने चार माह पहले चिनहट कोतवाली में समझौता करया था। जिस दौरान पुलिस की मौजूदगी में शंभू रावत ने अजीत को दो लाख रुपए दिए थे। इसके बाद भी राहुल शंभू से छह लाख रुपए ब्याज के मांग रहा था।

उठ गया बच्चों के सिर से पिता का साया

पुलिस की लापरवाही के चलते खूशबू का सुहाग उजड़ गया और बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया। शंभू की पत्नी खुशबू, बच्चों व परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसा बता रही पुलिस

शनिवार को पुलिस ने मारपीट व गाली गलौज के मामले में एनसीआर दर्ज की थी। शंभू की पत्नी का आरोप है कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराया। वहीं अब पुलिस इस मामले को छिपाने के लिए इसे एक्सीडेंट बात रही है।

युवक के परिजनों के आरोप पर एनसीआर दर्ज की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की लापरवाही की बात सामने आ रही है। इसकी जांच कराई जाएगी।

कासिम आब्दी, एडीसीपी पूर्वी