LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। चौक के राजाबाजार चौराहे के पास चार मंजिला मकान में शनिवार शाम तेज धमाके के साथ आग लग गई। ऊपरी मंजिल पर रहे पांच बच्चों समेत करीब बीस लोग आग में फंस गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एनाउंस कर सभी को छत पर भेजा और आग पर कंट्रोल पाने के बाद सभी को बाहर निकाला। हालांकि आग में पिता पुत्र झुलसकर जख्मी हो गए। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार गाडिय़ां हुई रवाना
घटना शनिवार शाम करीब 6.53 बजे की है। राजाबाजार चौराहे के पास चार मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर में तेज धमाके के साथ सिलेंडर में आग लग गई। आग ने पास खड़ी एक कार और दो बाइक को अपने चपेट में ले लिया। आग विकाराल होने लगी तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड का दी गई। सूचना पर चौक फायर स्टेशन से दो, हजरतगंज और आलमबाग से एक-एक गाडिय़ां मौके पर पहुुंचीं। धुएं की वजह से ऊपर का फ्लोर नहीं दिख रहा था। ऊपरी फ्लोर पर तकरीबन बीस लोग फंसे थे।

खिड़की तोड़कर किया रेस्क्यू
घटना के बाद ऊपरी मंजिल पर रहे लोग सीढिय़ों से जान बचाने के लिए भागना शुरू किया, इस दौरान अरविंद सीढिय़ों में फंसकर नीचे गिर गया। जिसके बाद फायर टीम ने एनाउंस कर सभी को छत पर जाने के लिए कहा। जिसके बाद टीम रेस्क्यू अभियान चलाया और हाइड्रोलिक मशीन के जरिये फस्र्ट फ्लोर की खिड़की तोड़ मकान के भीतर प्रवेश किया। टीम छत पर पहुंची और एक-एक कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। यह रेस्क्यू अभियान करीब सवा घंटे चला।

कार की रिपेयरिंग के दौरान धमाका
चौक एफएसओ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मकान मालिक अरविंद ग्राउंड फ्लोर पर अपनी कार की रिपेयरिंग कर रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ। धमाका एलपीजी में हुआ या फिर कार में ये कंफर्म नहीं है। पिता-पुत्र जख्मी हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।